मोना और मिताली की अथक परिश्रम से बालोद को मिला नई स्वास्थ्य सेवा का वरदान: टुवानी मैटरनिटी एवं सर्जिकल हॉस्पिटल का होगा भव्य शुभारंभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मोना और मिताली की अथक परिश्रम से बालोद को मिला नई स्वास्थ्य सेवा का वरदान: टुवानी मैटरनिटी एवं सर्जिकल हॉस्पिटल का होगा भव्य शुभारंभ

बालोद,:,बालोद जिले के लिए 20 जुलाई का दिन स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बनकर उभरेगा, जब टुवानी मैटरनिटी एवं सर्जिकल हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। यह आधुनिक संस्थान डॉक्टर मोना टुवानी, डॉ. मिताली टुवानी और डॉ. शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थापित किया गया है, जो मातृत्व एवं शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात करेगा।
76 वर्षों की सेवा परंपरा और चिकित्सा अनुभव को नई दिशा देने वाली इस पहल का उद्देश्य बालोद और आसपास के ग्रामीण अंचलों को उच्च गुणवत्ता, आधुनिक तकनीक और संवेदनशील सेवा से जोड़ना है। इस संस्थान में मातृत्व से जुड़ी सभी सेवाएं, सामान्य से लेकर जटिल शल्य क्रियाएं, आपातकालीन चिकित्सा, नवजात देखभाल केंद्र, और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श एवं उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस शुभ अवसर की गरिमा को बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शहर के अनेक सम्मानित नागरिक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।
इस अवसर पर आशा गोविंद टुवानी को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिनकी प्रेरणा, निष्ठा और सतत सहयोग इस संस्थान की नींव में संबल बने हैं।
टुवानी हॉस्पिटल न केवल चिकित्सा का केंद्र बनेगा, बल्कि यह मानवीय संवेदना और सेवा भावना का प्रतीक भी होगा, जो आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बालोद जिले की पहचान बनाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment