बालोद जिले को मिली बड़ी सौगात : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 7.20 करोड़ की स्वीकृति
नाले पर बनेगा स्टॉप डेम, 50 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बालोद जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 7 करोड़ 20 लाख 13 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग ने यह स्वीकृति जिले के गुण्डरदेही और गुरूर विकासखण्ड की दो महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं के लिए दी है।
पहली योजना के तहत विकासखण्ड गुण्डरदेही की ग्राम पंचायत कांदुल में नवीन हाट बाजार के पास नाले पर स्टॉप डेम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 3 करोड़ 60 लाख 26 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना से निस्तारी, भू-जल संवर्धन, पेयजल आपूर्ति और 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
इसी प्रकार विकासखण्ड गुरूर की ग्राम पंचायत ओझागहन के पड़कीभाट गांव में एक अन्य स्टॉप डेम निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 59 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना से भी ग्रामीणों को निस्तारी, पेयजल और 25 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई सुविधा मिलेगी।
मंत्रालय महानदी भवन, जल संसाधन विभाग ने इन दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्य अभियंता, महानदी-गोदावरी कछार, रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।
इन दोनों परियोजनाओं से न केवल किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, बल्कि भू-जल स्तर में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की स्थिति भी बेहतर होने की उम्मीद है।

Author: Deepak Mittal
