आरंग/ हेमंत ऋतु कार्तिक मास शुक्ल पक्ष विशाखा नक्षत्र प्रतिपदा तिथि को बागेश्वर गौ सेवा धामआरंग ने बड़े उत्साह एवं भाव भक्ति के साथ गोवर्धन पूजा अन्नकूट पर्व मनाया। इस अवसर पर गायों को खिचड़ी फल, अनाज, चारा आदि खिलाकर तिलक वंदना से आशीर्वाद लिया गया तथा गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर शास्त्रोक्त मंत्रों के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई तथा विविध प्रकार के व्यंजन भोग लगाए गए इस अवसर पर आचार्य गणों ने कहा कि यह पर्व हमें इंद्र के अहंकार और गर्व के टूटने का याद दिलाता है तथा श्री कृष्ण भगवान शिक्षा दे रहे हैं

कि हम विनम्र और सरल बने और अकारण किसी को हानि ना पहुंचाएं साथ ही भगवान ने सबसे छोटी उंगली में 7 दिन तक निराहार रहकर बृज वासियों की रक्षा की थी इसलिए अन्नकूट पर्व विशेष महत्व वाला है और शांति सद्भाव सुख समृद्धि का संदेश देता है, एक पौराणिक कथा के अनुसार वीर हनुमान जी ने भी गोवर्धन पर्वत उठाया था इस अवसर पर आचार्य गण संदीप शर्मा, अजीत शर्मा, जजमान तेजराम जलक्षत्रि, राहुल जोशी, सदस्य गण सतीश अग्रवाल, अर्जुन भाई पटेल, संतोष सोनी, हरीश दीवान, केशव गुप्ता, राकेश गुप्ता, सावन शुक्ला ,किरण चंद्राकर, निकिता चंद्राकर, बबीता जोशी, श्रद्धा जोशी, अनीता सोनी, सोनल मिश्रा, यशोदा लोधी आदि की सहभागिता रही।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127532
Total views : 8132318