शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर बिना नंबर लिखें वाहनों मे पेंटर के माध्यम से नंबर लिखवाया गया
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- बीते कल 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत दिन शुक्रवार को जन जन मे यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये रायपुर रोड स्थित एस एन जी कॉलेज मे यातयात विभाग ओर परिवहन विभाग के द्वारा लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसका शहर के एवं ग्रामीण लोगोँ ने भरपूर लाभ उठाया शिविर मे करीब 104 लायसेंस बनवाया गया एवं 45 आवेदन जमा किया गया है।

यह शिविर माह जनवरी के प्रत्येक शुक्रवार को लगाया जायेगा जिसका मूल उदेश्य लोगोँ मे लायसेंस बनवाने को प्रेरित करना है।



दिनांक 11/01/2025 दिन शनिवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहो मे बिना नम्बर लिखें दुपहिया वाहनों एवं ऑटो को रोक कर उनको आवश्यक समझाइस दिया गया साथ ही पेंटर कि मदद से उन सभी वाहनों मे नंबर लिखवाया गया
इस प्रकार विभिन्न माध्यमो से लोगोँ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813