एशिया कप 2025 का नया शेड्यूल जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हर जगह खूब किरकिरी हो रही है. BCCI की ही मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है.
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा. BCCI और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के इस फैसले की कई पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की है. इस दौरान एक और पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बोर्ड पर निशाना साधते हुए इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भारत पाकिस्तान से क्रिकेट कैसे खेल सकता है?
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल के मंत्री मनोज तिवारी ने एनएआई से बात करते हुए BCCI के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि मैं इसके खिलाफ हूं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए. खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए इस मैच को रद्द कर देना चाहिए था.
उन्होंने कहा, “स्थिति इतनी खराब होने के बावजूद हम भारत और पाकिस्तान मैच के बारे में कैसे सोच सकते हैं? मुझे लगता है कि इस पर फिर से विचार किया जाना चाहिए और ऐसे माहौल में ये मैच नहीं होना चाहिए”. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला भी दिया.
प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 28 जुलाई को लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा बयान दिया था. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कुछ भी करने की हिमाकत की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.
मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री के इसी बयान पर BCCI को घेरा है. मनोज तिवारी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है… ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ मैच कैसे खेल सकते हैं”?
कब से शुरू होगा एशिया कप?
भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू UAE में शुरू होगा. इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा. 19 सितंबर को भारत ओमान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा.
