धर्मपाल मिश्रा – ब्यूरो बस्तर संभाग नवभारत टाइम्स 24 × 7
महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी की स्मृति में संगीतमय संध्या का आयोजन 31 जुलाई 2025 को किया जा रहा है।
कार्यक्रम शाम 7 बजे से एनएमडीसी लर्निंग सेंटर मुख्य सिविल ऑफिस के पास में आयोजित होगा।इस संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन बैलाडीला संगीत समिति और बैलाडीला लाइव म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में लाइव ऑर्केस्ट्रा में मोहम्मद रफ़ी के अमर गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी किरंदुल कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक रवींद्र नारायण व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
