15 अगस्त से पहले सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी गिरफ्तार, गोला-बारूद भी बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

J&K: देश में 15 अगस्त के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के कलमाबाद के वजीहामा इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित, सज्जाद अहमद शाह और इश्फाक अहमद मलिक के तौर पर की गई है। साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

3 आतंकियों को किया गिरफ्तार

15 अगस्त पर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। दरअसल, 15 अगस्त को देश में आजादी का जश्न मनाया जाएगा, जिसको देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के कलमाबाद के वजीहामा इलाके में सेना ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास हथियार भी मिले हैं। बरामद हथियारों में दो पिस्तौल की गोलियां, एक पिस्तौल की मैगजीन, गोला-बारूद, पिस्तौल, 7.62 मिमी की 20 गोलियां और 11 राष्ट्र-विरोधी पोस्टर भी मिले हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment