मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट घायल होने की सूचना सामने आई है। हेलीकॉप्टर एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं। हेलीकॉप्टर क्रेश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।
