मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में, 2900 लोगों का रेस्क्यू, 2 जिलों में सेना ने संभाला मोर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के चलते कई जिले बाढ़ की चपेट मे आ गए। प्रदेश में बारिश और बाढ़ के चलते बिगड़े हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल के होमगार्ड मुख्यालय स्थित आपदा केंद्र पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक बाढ़ में घिरे 2900 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दमोह, अशोकनगर, रीवा आदि जिलों में करीब 2,900 बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित रेस्क्यू कर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं हैं। इसके साथ दो जिलों में रेस्कूय ऑपरेशन के लिए सेना की मदद ली गई है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि लगातार जारी भारी बारिश के चलते सतर्क रहें,अपनी व दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। बचाव एवं राहत कार्य जारी है और सरकार हर आपदा पीड़ित के साथ खड़ी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर की मांग की गई है। अशोकनगर में लखनऊ से बचाव दल आया है।

कई जिले बाढ़ की चपेट में- ग्वालियर-चंबल में लगातार जारी भारी बारिश से गुना और शिवपुरी के कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए है। गुना, शिवपुरी, श्योपुर और अशोकनगर के कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए है। श्योपुर में सीप नदी उफान पर है, और कई गांव इसकी चपेट में है। गुना जिले में बीते 24 घंटे में करीब 12.92 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है, जिससे बांध के पूरी तरह टूटने का खतरा बना हुआ है। आसपास के गांवों के डूबने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने एनडीआरएफ और सेना की मदद ली है।

शिवपुरी के कोलारस इलाके में पचावली गांव के 30 स्कूली बच्चे बाढ़ में फंस गए। ये बच्चे बस से स्कूल से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण सरपंच के घर पर ही रुके हुए हैं। वहीं कोलारस के संगेश्वर गांव में लोग घरों की छतों पर टेंट लगाकर रह रहे हैं। वहीं विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रंगई क्षेत्र में स्थित बाढ़ वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है और नदी किनारे बने मंदिर आधे डूब गए हैं। इसके साथ रायसेना जिले के कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment