निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- नगरपालिका मुंगेली और लोरमी क्षेत्र के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखों का व्यय प्रेक्षक कैलाश खुटियारे ने जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में अवलोकन किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज भी उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन नियमों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि हर प्रत्याशी को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार से जुड़े सभी खर्चों का लेखा-जोखा संधारित करना अनिवार्य है। उन्होंने अभ्यर्थियों के व्यय पंजी और निर्वाचन लेखा टीम द्वारा संधारित रजिस्टर का मिलान किया और सभी अभ्यर्थियों को पारदर्शी और सटीक व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का किया निरीक्षण व्यय प्रेक्षक खुटियारे ने डिप्टी कलेक्टर शतरंज के साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज़ का उपयोग किया जा सकता है, इसलिए समिति को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञापनों की प्रमाणिकता और सामग्री की समीक्षा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समिति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी विज्ञापन सामाजिक समरसता, संविधान, कानून, नैतिकता, सदाचार और धार्मिक आस्थाओं के विरुद्ध न हो। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।