निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-चाकू लेकर आते जाते लोगों को डराने वाले 2 बदमाशों को सूचना उपरांत पुलिस ने धर दबोचा है । ये दोनों बदमाश भोजपुरी टोल प्लाजा के पास चाकू लेकर लोगों को डरा रहे थे। पुलिस को मुखबिर से इस कृत्य की सूचना मिली जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
भोजपुरी टोल प्लाजा के पास शिवा दास मानिकपुरी और ओमप्रकाश यादव नाम के दो युवक मोटरसाइकिल में घूमकर लोगों को चाकू दिखा दिखा कर धमका रहे थे। हिर्री पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से एक 10 इंच लंबा लोहे का चापड़नुमा चाकू बरामद हुआ है।
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।