पार्षद हेतु 10 वार्डों में सीधा मुकाबला 5 में निर्दलीय बदलेंगे समीकरण
पूर्व नगर अध्यक्ष तिवारी अध्यक्ष एवं पार्षद दोनों पदों से मैदान पर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए 31 जनवरी नाम वापसी के अंतिम दिवस अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी पस्चात तस्वीरे प्रत्याशियों को लेकर साफ हो गयी है। नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष हेतु 4 नामंकन जमा हुए थे जिसमें से 1 अभ्यर्थी के नाम वापस ले लेने के बाद मैदान में 1 निर्दलीय के साथ अब कुल 3 लोगो के होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो चला है । वंही नगर के 15 वार्डो में नाम वापसी पस्चात 10 वार्डों में जंहा सीधा मुकाबला है वंही 5 वार्डो में निर्दलीयों के होने से समीकरण के बदलने का आसार है। पार्षद पद हेतु 3 लोगों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली । 6 वार्डो में कुल 7 निर्दलीय अब मैदान में है।अध्यक्ष के लिए अब भाजपा से परमानन्द साहू, कांग्रेस से नेहरू साहू व निर्दलीय राजीव तिवारी के बीच अब चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा।
अभ्यर्थी अध्यक्ष पद हेतु जिन्होंने नाम वापस लिया
अध्यक्ष पद हेतु कुल चार नामंकन में से अंतिम दिवस 1 नाम गोपाल अग्रवाल के रूप में वापस हुआ।
पार्षद पद हेतु नाम वापस करने वाले अभ्यर्थी
पार्षद पद हेतु कुल 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया जिनमें वार्ड 8 से रामफल लहरी, वार्ड 12 से प्यारेलाल साहू व रवि साहू ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली।
निर्दलीय जो अब मैदान में
कुल 15 वार्डो में से 6 वार्डो में अब 7 निर्दलीय मैदान में बचे है जिनमे वार्ड 1 से मोतीराम साहू, वार्ड 4 से कृष्णा साहू, वार्ड 8 से ललित पठारी, वार्ड 11 से अंजली साहू, वार्ड 12 से गुलाबचंद अग्रवाल(तोपु),राजीव तिवारी, वार्ड 15 से राजेंद्र साहू शामिल है।
वार्ड जिनमे बदले समीकरण
नगर के वार्ड 8 और 11 के समीकरण में बदलाव देखने को मिले जंहा वार्ड 11 के कांग्रेस प्रत्याशी रेहाना का नामंकन मतदाता सूची में नाम न होने से रद्द हो गया था पस्चात कांग्रेस ने अंजली साहू को अपना प्रत्याशी बनाया गया किन्तु उनके द्वारा पहले ही निर्दलीय के रूप में फार्म लिये जाने से सिम्बाल नही मिल सका वे अब निर्दलीय ही चुनाव लड़ेगी जंहा उनका सीधा मुकाबला भाजपा से होगा। वंही वार्ड 8 से लगातार 4 बार के पूर्व पार्षद रामफल लहरी ने नाम वापस लिया है।उनके स्थान पर राधेश्याम मारखण्डेय को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया।
पूर्व नगर अध्यक्ष लड़ेंगे निर्दलीय
कांग्रेस से नगर के पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी ने सामान्य सीट होने से अध्यक्ष एवं वार्ड 12 से पार्षद हेतु पार्टी से टिकट की मांग की थी परंतु उन्हें दोनों ही जगह वंचित कर दिया जिसके चलते उनके द्वारा निर्दलीय अध्यक्ष व वार्ड 12 से पार्षद दोनों पदों पे चुनाव लड़ा जा रहा है।
मेहर समाज मे रोष
पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी से मेहर समाज को केवल सरगांव में अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित वार्ड में टिकट मिलते आया है। इस वार्ड से लगातार कांग्रेस से 4 बार के पार्षद रामफल लहरी ने पार्टी से मेहर समाज से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ललित पठारी को टिकट देने की मांग की थी। परन्तु पार्टी ने अंतिम समय मे बी फॉर्म से मेहर समाज को वंचित कर दिया। इससे मेहर समाज मे पार्टी के प्रति रोष है। ललित पठारी ने इस वार्ड से निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है।