थाना लालपुर अंतर्गत ग्राम मुढ़िया नहर पार बांधा पुल के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी रामकुमार बंजारे से 30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध 14/2025 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट किया गया पंजीबद्ध
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है.
उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को दिनांक 27.01.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुढ़िया नहर पार बांधा पुल के पास 01 व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है.
सूचना पर लालपुर पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा गवाहों साथ तस्दीक हेतु रवाना हुये, मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम मुढ़िया नहर पार बांधा पुल के पास एक व्यक्ति मिला जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम रामकुमार बंजारे पिता स्व. मिलन दास बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी मुढिया थाना लालपुर का होना बताया जिसके कब्जे से प्लास्टिक के दो डिब्बे पर 15-15 लीटर जुमला 30 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूप्ये को बिक्री करते पाये जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आदेश पर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, सउनि रघुवीर राजपूत थाना लालपुर प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, राजू साहू, गिरीराज सिंह, अतुल सिंह, महेन्द्र सिंह राजपूत, राकेश बंजारे, हेमसिंह, गौरीशंकर ध्रुव, रिपीन बनर्जी, गुलाब रात्रे की अहम भूमिका रही।