निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे में बीते शाम सड़क हादसे में एक अज्ञात ट्रक ने मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रेस्ट इन सर्विस एरिया की है। जहां बुधवार 22 जनवरी की रात्रि में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रक चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे की ओर से मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 10 बिएल 0802 को टक्कर मार अपने चपेट में ले लिया.
हादसे में मोटर साइकिल सवार तरुण कुमार प्रजापति 29 वर्ष पिता स्वर्गीय महेश चंद्र प्रजापति निवासी यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर को सर में गंभीर चोट आई। वही आरोपी ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल सरगांव पुलिस द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंपा जाएगा। मृतक तरुण कुमार प्रजापति बिलासपुर के कोनी में टिक टॉक नामक कैफे का मालिक था। जो बिलासपुर से सरगांव किसी काम से आया था। शाम को घर लौटते समय रायपुर की ओर से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे यह घटना हुई।