08 किलोग्राम से अधिक गांजा परिवहन करते मोटर सायकल सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिक्री हेतु अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुये एक महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

आरोपियों के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट किया गया पंजीबद्ध

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में लालपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली- पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागु होने के उपरांत जिला क्षेत्रांतर्गत एवं सरहदी क्षेत्रों में सघन चेक पॉईंट लगाकर अवैध रूप से मादक पदार्थ शराब एवं गांजा तस्करी व नशा का व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही के कुशल मार्गदर्शन पर थाना लालपुर पुल चौक के पास चेकिंग के दौरान बिजराकापा तरफ से एक मोटर सायकल में तीन सवारी आते दिखे, जिसे रूकवाकर पूछताछ किये जो गोल मोल जवाब देने लगे, संदेह होने पर गाड़ी के टंकी पर रखे बैग को खोलवाकर तलाशी ली गयी।

बैग में मादक पदार्थ गांजा होने पर कर्मचारी को गवाह बुलाने भेजा गया, गवाह आने पर समक्ष गवाह के तलाषी ली गयी, तलाशी पर 04 पैकेट में कुल 08 किलो 45 ग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु मुंगेली तरफ लेकर जाना बताये। तीनों आरोपियों में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 क्यू-5339 के चालक ने अपना नाम अजीत कुमार सिसोदिया ग्राम पीपरखुंटी थाना लोरमी एवं उसके साथी रिश्तेदार दिनांश पिता जयसिंह पारधी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 03 मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा एवं 01 महिला आरोपी रीना शिकारी पति मनोज उम्र 35 वर्ष निवासी मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. के संयुक्त कब्जें से 04 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजन 08 किलो 45 ग्राम कीमती 81000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 28 क्यू-5339 मिला जिसे जप्त कर आरोपीगण अजीत सिसोदिया, दिनांश पारधी एवं रीना शिकारी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से दिनांक 21.01.2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर, सउनि. मनकराम ध्रुव, प्र.आर. दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आर. भेषज पाण्डेकर, अतुल सिंह, राजू साहू, गिरीराज सिंह, महेन्द्र सिंह, राकेश बंजारे, हेमसिंह, रिपीन बनर्जी, गुलाब रात्रे एवं म.आर. उमेष तेता की सराहनीय भूमिका रही।

जप्त संपत्ति का विवरण

(01)- 08 किलो 45 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 81,000 (इक्यासी हजार) रुपए
(02)- घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 50,000 (पचास हजार) रुपए
(03)- कुल जुमला कीमती 1,31,000 (एक लाख इकतीस हजार) रु..

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *