आरोपी हेमचंद भास्कर से 104 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 25/25 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक, भोजराम पटेल (IPS) द्वारा आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 18.01.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी माधुरी धिरही से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लोरमी पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर मुखबीर सूचना पर दिनांक 18.01.25 को मुखबिर से सूचना मिला कि 01 व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर मोटर सायकल सीजी 28 क्यू 1585 से ग्राम गुरूवाईनडबरी थाना लालपुर क्षेत्र से औराबांधा हडगांव की तरफ आ रहा है।
कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर ग्राम औराबांधा नहर रोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 क्यू 1585 को रोककर पूछताछ एवं गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम हेमचंद भास्कर पिता शिवदयाल उम्र 30 साल साकिन गुरूवाईनडबरी थाना लालपुर का होना बताया जिसके कब्जे से 104 पाव (18.720 लीटर) अवैध देशी प्लेन शराब किमती 9360 एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 50000 रूपये (जुमला रकम 59360 रूपये) को रखकर ब्रिकी हेतु परिवहन करते पाये जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 25/2025 धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय आदेश पर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, प्र.आर. बालीराम ध्रुव, शेषनारायण कश्यप, आर. पवन गंधर्व, नागेष साहू, धर्मेन्द्र यादव, कविप्रकाश टोप्पो, रेखराम नेताम एवं युगल किशोर उपाध्याय की अहम भूमिका रही।