36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा सरगांव और पथरिया थाना अंतर्गत जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत मुंगेली पुलिस द्वारा लगातार आमनागरिकों के बीच पहुंचकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम मे दिनांक 15/01/25 कों यातायात पुलिस द्वारा पथरिया और सरगांव थाना अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमनागरिकों कों यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस टीम द्वारा पथरिया के स्वामी आत्मानद स्कूल मे जाकर सड़क सुरक्षा के महत्त्व बताकर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, नाबालिक के द्वारा गाड़ी ना चलाने एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने की समझाईस दी गई, सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कर सड़क दुर्घटनाओ की संख्या कों कम किया जा सकने की जानकारी छात्रों कों दी गई।
गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया कि गंभीर रूप से घायल को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचने वाले को अब 25000 रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया है
अगले कार्यक्रम मे थाना सरगांव जाकर बस स्टैंड मे नुककड़ नाटक के माध्यम से “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के थीम पर आधारित नाटक कि प्रस्तुति जिसमे मुख्यतःहेलमेट के ना पहनने से होने वाले नुक्सान के बारे मे बताया गया नाटय कलाकारों के द्वारा बड़े ही सुन्दर तरीके से यातयात नियमों का पालन करने के लिये आम जनता को प्रेरित किया साथ ही यातायात विभाग मुंगेली के द्वारा भीड़ मे बैनर पम्पलेट बाँट कर लोगोँ को नियमों का पालन करने कि अपील की गई।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी अमित गुप्ता ,सउनि यशवंत राजपूत , आरक्षक अजीत ठाकुर ,आरक्षक सीतराम बर्मन ,आर मुरारी सोनी ,आर राकेश यादव ,नुककड़ नाटक के कलाकार और थाना सरगांव के स्टॉफ मौजूद रहे।