हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी में सरगांव पुलिस को सफलता..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

थाना सरगांव क्षेत्र के मदकूद्वीप मेले में हुई हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली: पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (आईपीएस) के निर्देशन में सरगांव पुलिस ने मदकूद्वीप छेरछेरा मेले में चाकू मारकर की गई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घटना 13 जनवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे की है, जब प्रार्थी अभय साहू अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने गया था। मेले में विवाद के दौरान अभय पर गाली-गलौज और मारपीट की गई। बाद में, आरोपी उमेश, देवनारायण, विदेशी, और भूपेंद्र वर्मा ने पूर्व विवाद को लेकर अभय के दोस्त करन यादव पर हमला कर दिया। चाकू से घायल करन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने प्रकरण में धारा 103(1), 109, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने सायबर सेल और मुखबिर की मदद से मुख्य आरोपी भूपेंद्र वर्मा और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद किया गया।

आरोपियों ने झूला झूलने के दौरान हुए विवाद के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक राजकुमार जांगड़े, सायबर सेल मुंगेली से दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत आर. गिरीराज सिंह, अतुल ठाकुर, राजु साहू, भेषज पाण्डेकर, हेमसिंह, अब्दुल रियाज, रामकिशोर कश्यप, राहुल यादव, भेलेश्वर जायसवाल, देवेन्द्र नागरे की भूमिका सराहनीय रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us