CG: खैरा छोटे के आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सारंगढ़ बिलाईगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के कोसीर परियोजना अंतर्गत ग्राम खैरा छोटे के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती हेतु 20 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोसीर के पता में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, निवास प्रमाण पत्र में गांव के निवासी के लिए सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित होना चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *