निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के , प्रमुख अभियंता टी डी शांडिल्य अधीक्षण अभियंता अतुल मालवे , बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय सिंह , बिलासपुर परिक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता परिक्षित चौधरी मुंगेली जिले के प्रवास पर रहे इस दौरान अधिकारियो की टीमों ने माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र ग्राम के अमलीडीह बंशापुर , कोयलारी रेत्रा कला के जल जीवन मिशन के कार्यों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया..
इसके अलावा मुंगेली विकासखंड के ग्राम करही,देवगांव,और पथरिया विकासखंड में ग्राम सल्फा , चुनचुनिया . का निरीक्षण भी किया इस दौरान अधिकारिओ ने जल जीवन मिशन योजना के अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर पानी सप्लाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया.
वही जल निकासी के लिए ग्रामीणों से समन्वय बनाकर कार्य करने निर्देशित किया अधिकारियो ने विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियोंभी ली बैठक ली जहां उन्होंने विकासखंड वार जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में गति लाने निर्देशित किया।
अवसर पर मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता कुंदन राना, ,पथरिया एस डी ओ सुधाकर सोनकुशरे मुंगेली एस डी ओ आशीष मिश्रा सहायक अभियंता एच एस कवर उपभियंता प्रतीक पाटनी, राहुल देवांगन, कृष्ण मूर्ति एवं विभागीय कर्मचारी उस्थित रहे।