डी पी मिश्रा संभाग ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24*7
संपूर्ण दंतेवाड़ा के लिए यह हर्ष का विषय है कि डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की छात्रा स्नेहा मेश्राम जो कक्षा 11वीं कला संकाय की छात्रा है का चयन परीक्षा पर चर्चा 2025 में सहभागिता हेतु हुआ है ।
परीक्षा पर चर्चा तीन चरण में होना है स्नेहा मेश्राम का चयन ,”सफल उपलब्धि यात्रा को अपनाना सीखें “ थीम के लिए हुआ है जो 14 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होना है यह सिर्फ डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल एवं एनएमडीसी किरंदुल परियोजना ही नहीं वरन संपूर्ण दंतेवाड़ा जिले के लिए गौरव की बात है ।
छात्रा की उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री पी एल वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।