मुंगेली: 40 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे में दबे तीन मजदूरों के शव निकाले गए

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

जिला मुंगेली के सरगांव स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ के कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। साइलो गिरने के बाद मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीम ने कलेक्टर श्री राहुल देव और एसपी श्री भोजराम पटेल की मौजूदगी में करीब 40 घंटे तक कठिन और चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

इस हादसे में मलबे में दबे तीन मजदूरों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप (पिता निखादराम कश्यप), निवासी तागा, जांजगीर-चांपा; प्रकाश यादव (पिता परदेशी यादव), निवासी अकोली, बलौदाबाजार; और जयंत साहू (पिता काशीनाथ साहू), निवासी जबड़ापारा, सरकंडा, बिलासपुर के रूप में हुई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल भेजा गया है।

रेस्क्यू टीमों ने पूरी रात मलबे में दबे मजदूरों को खोजने का प्रयास किया। यह ऑपरेशन अत्यधिक जोखिमपूर्ण और चुनौतीपूर्ण था, जिसमें आधुनिक उपकरणों और मैन्युअल प्रयासों का सहारा लिया गया। करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।

कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि प्रशासन घटना की पूरी जांच करेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *