दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. बीते दिनों चुनाव का ऐलान भी हो गया. 5 फरवरी को दिल्ली में वोट पड़ेंगे और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे जारी होंगे. दिल्ली में चुनाव हैं, तो आम आदमी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात होना लाजमी है.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल का ‘शीशमहल’ लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. मुख्यमंत्री रहने के दौरान केजरीवाल इसी बंगले में रहते थे. इस आवास के रेनोवेशन में करोड़ों रुपये खर्च हुए, जिसको लेकर विरोधी पार्टियां उन पर लगातार आरोप लगाती रही हैं.
अब यह आवास सीएम आतिशी को अलॉट है. हालांकि, बीते दिनों आतिशी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने साजिश के तहत उन्हें इस आवास से निकाल दिया था. बता दें, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह घर छोड़ दिया था. अब वह नई दिल्ली स्थित एक बंगले में किराए पर रहते हैं. उनके नए बंगले का पता लुटियंस दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 है. यह नई दिल्ली में हैं. इसका एक कारण यह भी है कि नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल का निर्वाचन क्षेत्र भी है. आइए जानते हैं कि केजरीवाल किसके बंगले में रहते हैं और इस बंगले का कितना किराया है…
इस सांसद के घर में रहते हैं केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के सरकारी बंगले पर रहते हैं. अशोक मित्तल पंजाब से AAP के राज्यसभा सांसद हैं. दिल्ली में सरकारी आवास खाली करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके पास दिल्ली में कोई घर नहीं है, ऐसे में उन्हें किसी किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ेगा. इसके बाद खबर आई थी कि केजरीवाल अपनी ही पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के सरकारी बंगले में शिफ्ट होंगे. इस बंगले का पता फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 है.
कितना है बंगले का किराया?
अरविंद केजरीवाल जिस आवास में रहते हैं, वह राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को एलॉट हुआ टाइप-5 बंगला है. दरअसल, VI से टाइप VIII तक का बंगला सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों व राज्य मंत्रियों को एलॉट किए जाते हैं. पहली बार चुने गए सांसदों को टाइप V बंगला एलॉट किया जाता है. 2021 में डाली गई एक आरटीआई के मुताबिक, टाइप-7 से टाइप-8 के लग्जरी बंगलों का किराया 2500 से 4600 रुपये प्रति महीने था. वहीं टाइप-5 बंगले का किराया इससे भी कम हो सकता है.