100 करोड़ का घर लग्जरी गाड़ियों के साथ अरबों की सम्पत्ति के मालिक है Hrithik Roshan, जाने नेटवर्थ से लेकर इनकम सोर्स तक सबकुछ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास लग्जरी घड़ियों और कारों का काफी अच्छा कलेक्शन है। आज एक्टर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। आज हम आपको एक्टर की नेट वर्थ के बारे में बताएंगे। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


ये है उनकी नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के पास 3000 करोड़ की संपत्ति है। एक्टर के घर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक्टर के पास दस से ज्यादा महंगी कारें हैं। एक्टर के पास रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2 है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास ऑडी, मर्सिडीज और पोर्श जैसे ब्रांड की कारों का कलेक्शन है।

इस चीज से कमाते हैं पैसे
फिल्मों के अलावा एक्टर अपने ब्रांड एथलीजर ब्रांड HRX से भी खूब कमाई करते हैं। एक्टर का ये ब्रांड काफी पॉपुलर है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी कमाई करते हैं। वहीं, एक्टर एक फिल्म के लिए कम से कम 35 से 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।


सोशल मीडिया से कमाई
ऋतिक रोशन के एक्स अकाउंट पर 32.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें 47.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्टर प्रमोशन और पोस्ट के लिए भी अच्छी खासी फीस लेते हैं। इतना ही नहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन हर दिन करीब 27 लाख रुपये कमाते हैं।


एक्टर का वर्कफ्रंट
वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म फाइटर में देखा गया था। वहीं, अब ऋतिक जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *