Game Changer Review in Hindi: जानें कैसी है राम चरण की 450 करोड़ की फिल्म, पढ़ें गेम चेंजर का लाइव रिव्यू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

स शंकर द्वारा निर्देशित 450 करोड़ की गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रांम चरण, कियारा आडवाणी और एसजे सूर्या लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये एक तेलुगू फिल्म है जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जा रहा है.

जबकि इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले एस शंकर की आखिरी फिल्म इंडियन 2 थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि ईंमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच लड़ाई पर बनी गेम चेंजर कैसी है. जानें यहां…

फ़िल्म की शुरुआत करप्शन के मुद्दे से होती है पहले राम चरण की एंट्री के लिए एक लंबा एक्शन सीन रखा दया है और फिर आता है गाना. पहले सीन से ही शंकर के निर्देशन का इशारा मिला जाता है. एस जे सूर्या पहले सीन से ही कमाल है उनका सीएम के बेटे का किरदार है. फ़िल्म को देखकर कुछ कुछ फ़ील शिवाजी वाली आ रही है. गेम चेंजर अभी तक एक सामान्य फ़िल्म है. राम चरण ने ठीक ठाक काम किया है.

एस जे सूर्या हर सीन में सारे कलाकारों पर भारी पड़ते हैं. फ़िल्म की कहानी में कुछ भी बहुत नया नहीं है. लेकिन शंकर ने इस बार अपनी कई पिछली फ़िल्मों का कॉकटेल पेश किया है. इसमें नायक की भी ख़ूब झलक मिलेगी लेकिन नए तरीक़े से. अन्ना और सत्यमूर्ति का आंदोलन से राजनीति तक का सफर आपको राजनीति की एक बड़ी घटना की याद दिला सकता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *