मुंगेली ,09 जनवरी 2025 : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हुआ. फैक्ट्री में बंकर के गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने दो मजदूरों अवधेश कश्यप और जयंत साहू को लापता बताया है. वहीं एक घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इसकी सतत निगरानी भी की जा रही है. ईश्वर से मलबे में दबे मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
पूर्व सीएम ने भी जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक पर लिखा, “मुंगेली के स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे. उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें. मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)