निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव-कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में राजस्व विभाग द्वारा नगर पंचायत सरगांव के ग्राम उमरिया में 02.5 एकड़ शासकीय भूमि खसरा नंबर 814/1 को 07 बेजा कब्जाधारियों चेतन बाई, धरमदास, कुंवर दास, ठेलू, झईयन बाई, सुमित्रा यादव और बुधवा से मुक्त कराया गया।
यह भूमि पूर्व से ग्राम के शासकीय प्रयोजन हेतु ग्राम पंचायत के द्वारा सुरक्षित की गई थी।
न्यायालय में सुनवाई के पश्चात उक्त कब्जाधारियों के विरूद्ध विधिवत बेदखली आदेश पारित किया गया, जिसके पश्चात यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, चौकी प्रभारी नन्द पैकरा, पटवारी देव चतुर्वेदी व अन्य मौजूद रहे।