विद्यायल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान प्रदर्शनी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। स्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आयोजित दो दिवसीय लिटिल साइंटिस्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम दिवस आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति नोडल प्राचार्य श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विशिष्ट अतिथि विजय चंद्राकर ,दिलीप राहण्डाले एवं कार्यक्रम के सह आयोजक मनोरमा इंडट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि भामा लोधी, विकास यादव भी उपस्थित रहे।

शाला के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। शाला की प्रचार्या श्रीमती निशा श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे कार्यक्रम मे सम्मिलित विभिन्न प्रतिभागियों एवं प्रभारियों का स्कूल परिवार की ओर से स्वागत किया और बताया की हमारे विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं ने इस आयोजन का सपना देख रखा था जो आज पूरा होने जा रहा है ।

यह कार्यक्रम विज्ञान की समझ को आगे बढ़ाने व बच्चों के प्रतिभा को निखारने का एक सार्थक मंच बताया है।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने विज्ञान को समाज के लिए प्रगति का मार्ग बताया और दूर दराज से आए सभी प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया, कार्यक्रम में आरंग ब्लाक से विभिन्न स्कूलों से आए कक्षा आठवीं से 12वीं तक के प्रतिभागीयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया है।

बच्चों ने विज्ञान से संबंधित एक से बढ़कर एक चलित मॉडल प्रस्तुत किया है , जिनका निरीक्षण हमारे मुख्य अथिति व कार्यक्रम मे आए विशिष्ट अथितियों ने बारिकी से निरीक्षण कर विद्यार्थियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया , जहां साइंस एक्जीबीशन कार्यक्रम चल रहा था वही दूसरी ओर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने शाला के नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यकम का भी हुआ। कार्यक्रम में समस्त दर्शकों के लिए सेल्फी जोन बनाया गया है। दूसरा आयोजन बेस्ट जजमेंट का है। तीसरा आकर्षण का केंद्र हस्ताक्षर पॉइंट है।जिसमे विद्यालय के नाम संदेश देकर अतिथि अपना हस्ताक्षर कर रहे है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका नंदनी चंद्राकर द्वारा किया गया।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *