महासमुंद पुलिस को चार चोरियों के आरोपियों को पकड़ने और माल बरामद करने में मिली सफलता,अंतर्राज्यीय आरोपी, महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद पुलिस को चार चोरियों के आरोपियों को पकड़ने और माल बरामद करने में मिली सफलता

अंतर्राज्यीय आरोपी, महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में

 

घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जिशान अहमद पिता सुलतान अहमद निवासी वार्ड नं0 06 पिथौरा जिला महासमुंद ने थाना पिथौरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 15.12.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और कुछ नगदी रकम चोरी कर ले गये है जिसमें 02 नग टाईटन की घड़ी शामिल है जुमला कीमती 70,000 रूपयें जिस पर थाना पिथौरा का अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 305(ए) बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार की चोरी थाना सांकरा अप0क्र0 165/24 धारा 331(3), 303 बीएनएस में चोरी हुआ नकदी रकम 55 हजार तथा थाना कोतवाली के अप0क्र0 582/24 धारा 331(3), 305ए बीएनएस. के तहत जुमला कीमती 3,00,000 रूपयें चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त चोरी के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने तथा माल बरामदगी हेतु थाना पिथौरा, थाना साकरा, थाना पटेवा एवं थाना महासमुंद की कुल 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी तथ्यों तथा मुखबिर को सक्रिय कर चोरी करने वाले की पतासाजी की जा रही थी ।

इसी क्रम में थाना पिथोरा की टीम सीसीटीवी फुटेज को देखकर सीसीटीव्ही फुटेज में दिखने वाले दो संदेहियो का हुलिया बताकर मुखबिरों को सक्रिय किया गया इसी दौरान थाना पटेवा एवं पिथोरा टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि दो संदेही व्यक्ति खल्लारी में रूके हुए है जो मध्यप्रदेश के रहने वाले है जिस पर तत्काल तस्दीकी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा गया जिन्होनें अपना-अपना नाम (01) गुप्ता जी पारधी पिता कोयल पारधी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम चुटकीपुरा थाना गुनगा जिला भोपाल म0प्र0 (02) अलीकुमार राठौर पिता सिंगल सिंह राठौरा उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद म0प्र0 के निवासी होना स्वीकार किया । घटना के संबंध में तकनीकी साक्ष्य व हुलिया के आधार पर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने जुर्म करना स्वीकार किया | आरोपियों ने बताया कि महासमुंद जिले में अलग अलग थानांतर्गत कुल 04 जगह,मोटरसाइकिल में घुम घुम कर चोरी करना स्वीकार किया।

*पूछताछ के दौरान आरोपियों के द्वारा की गई स्वीकारोक्ति एवं घटनास्थल के निशानदेही तथा मनोरंडम के आधार पर दोनो आरोपियों द्वारा दिनॉंक 14.12.2024 को सांकरा स्थित घटनास्थल से नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया। उक्त संबंध में थाना सांकरा से तस्दीक करने पर प्रार्थी सुभाश कोटक की रिपोर्ट पर जुमला कीमती 50,000 रूपयें का थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 331(3),303 बी.एन.एस.के तहत अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया

इसी प्रकार थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 305(ए) बी0एन0एस0 के प्रकरण में घटनास्थल वार्ड नं0 06 पिथौरा स्थित प्रार्थी जिशान अहमद के मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया । इसके अलावा आरोपियों द्वारा दिनॉंक 15.12.2024 को घटनास्थल पिथौरा श्रवण निषाद के मकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। जिस संबंध में तस्दीक कर प्रार्थी श्रवण निशाद की रिपोर्ट पर जुमला कीमती 55,000 रूपयें का थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 331(3),305ए बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियो द्वारा दी गई जानकारी के संबंध में थाना महासमुंद से तस्दीक करने पर पाया गया कि आरोपियों के द्वारा दिनॉंक 12.12.2024 को घटनास्थल विजय वर्मा का मकान रमन टोला महासमुंद थाना महासमुंद स्थित घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किया ।

आरोपियों गुप्ताजी पारधी एवं अली कुमार राठौर के विरूद्ध मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानो में चोरी के प्रकरण दर्ज है।

आरोपियों गुप्ता जी पारधी एवं अली कुमार राठौर के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर थाना पिथौरा के अपराध क्रमांक 237/2024 धारा 305(ए) बी0एन0एस0 के विवेचना दौरान विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी
(01) गुप्ताजी पारधी पिता कोयल पारधी उम्र 33 साल साकिन चुटकीपुरा थाना गुनगा जिला भोपाल म0प्र0
(02) अलीकुमार राठौर पिता सिंगल सिंह राठौर उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र. 15 सिवनी मालवा थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद म0प्र0

जप्त सामग्री
सोना
01 नग सोने का मंगल सूत्र 06 पत्ती काली मोती से गूथा हुआ

02 नग सोने का रानीहार, 05 नग सोने का लटकन
02 नग सोने का कंगन, 01 नग सोने का माला
03 नग सोने की अंगूठी
01 जोडी सोने का झुमका
01 नग सोने का लॉकेट

चांदी
01 नग चांदी का करधन
07 जोडी चांदी का पायल
01 नग चांदी का बाजूबंद
08 नग चांदी का बिछिया
01 नग चांदी का ब्रेसलेट
01 नग चांदी का सिक्का
01 नग चांदी का अंगूठी
एक मोटर सायकल कीमती 90000 रूपये तथा नगदी रकम 4500 रूपये

कुल जुमला कीमती 10,01,500/- (दस लाख एक हजार पांच सौ रूपयें) जप्त

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *