रणजी ट्रॉफी,बोर्ड ट्रॉफी के खिलाड़ियों से सजेगा घरघोड़ा स्टेडियम
शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
घरघोड़ा! घरघोड़ा नगर में विगत 41 वर्षों से लगातार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती आ रही है उसी क्रम में 3 जनवरी से ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, प्रतियोगिता में आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है ,8 टीमों को दो पुल में विभाजित कर ,चार-चार टीम का एक-एक पल बनाया गया है सभी टीम लीग आधार पर तीन-तीन मैच खेलेंगी दोनों पुल से सर्वोच्च अंक प्राप्त दो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी 10 को दोनों सेमी फाइनल खेला जाएगा, फाइनल मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा।
जिंदल पावर लिमिटेड तमनार द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार उच्च स्तरीय प्रयास किया जा रहा है।
इस वर्ष जिन आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है उनमें चौधरी रॉयल्स, अनूप रोड करियर, डीके सपोर्टिंग, अक्षत सुपर किंग, पंछी फ्लायर, डी जे यूनाइटेड, आर सी ए , अरुण इलेवन।
सभी टीमों का ड्रेस डिजाइन एक है टीमों के टी शर्ट का कलर आठ देशों के आधार पर किया गया है,
आईपीएल की तर्ज में सभी टीम तीन खिलाड़ी कहीं से भी खिला सकती हैं इसी को लेकर सभी टीम मेंटर, कोच, कप्तान अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं, ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि प्रत्येक टीम में तीन-तीन रणजी ट्रॉफी बोर्ड ट्रॉफी खेले हुए खिलाड़ी अवश्य खेलेंगे इसको लेकर नगर में एवं पूरे जिले में उत्साह का वातावरण है।
ऑल स्टार क्रिकेट क्लब अध्यक्ष मनोज बिसवाल आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय शिशु सिंह उमेश शर्मा किशोर पटनायक संजय सिकदर विनोद एक्का, अजय शर्मा सक्षम चौबे अजरुल कादरी एवं आयोजन समिति के सभी खिलाड़ी बड़े उत्साह के साथ आयोजन की तैयारी में लगे हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिगड़ 41 वर्षों से नगर के खेल प्रेमी नागरिक खिलाड़ी जनप्रतिनिधि अधिकारी सभी लोगों का विशेष योगदान मिलता रहा है साथ ही जिला क्रिकेट संघ का भी मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है।
सभी लोगों ने टूर्नामेंट को सफल करने के लिए क्षेत्र की जनता से अपील किया है की बड़ी संख्या में मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।