नववर्ष के आगमन को लेकर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुंगेली पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
नए साल के जश्न को सुरक्षित बनाने और सड़क हादसों को रोकने के लिए मुंगेली की यातायात पुलिस ने मुख्य चौक-चौराहों पर अभियान तेज कर दिया है। खासतौर पर पड़ाव चौक पर पुलिसकर्मी लगातार सतर्क हैं।
“नववर्ष के मद्देनजर मुंगेली पुलिस द्वारा सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने, और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”
इस अभियान के दौरान लोगों को समझाइश भी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई नववर्ष के दौरान भी जारी रहेगी, ताकि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।