पुतिन ने अजरबैजान विमान क्रैश पर मांगी माफी, बताया ‘दुखद घटना’, हादसे में गई थी 38 लोगों की जान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अपने अजरबैजान समकक्ष इल्हाम अलीयेव से अजरबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना पर माफी मांगी, जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई थी। पुतिन ने इसे “दुखद घटना” बताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, “(राष्ट्रपति) व्लादिमीर पुतिन ने रूस के एयर स्पेस में हुई दुखद घटना के लिए माफी मांगी और एक बार फिर पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और गंभीर संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।”

क्रेमलिन ने आगे कहा कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोजनी के पास एयर डिफेंस सस्टिम फायर कर रहा था। इसमें कहा गया, “उस समय, ग्रोजनी, मोज़दोक और व्लादिकाव्काज़ पर यूक्रेन के UAV की ओर से हमला किया जा रहा था और रूस का एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया।”

किसने उठाए थे विमान क्रैश पर सवाल?

अजरबैजान एयरलाइन की उड़ान J2-8243 बुधवार को दक्षिणी रूस के एक क्षेत्र से डायवर्ट होने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जहां मास्को ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों के खिलाफ बार-बार एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है। दुर्घटना में 62 लोगों और चालक दल के पांच सदस्यों में से 32 यात्रियों को बचा लिया गया और 38 की मौत हो गई।

रूस के विमानन प्रमुख ने शुक्रवार को बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में अजरबैजान का एक विमान जब कजाकिस्तान की ओर जाने से पहले उतरने की कोशिश करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तब चेचन्या क्षेत्र में एक यूक्रेनी ड्रोन हमला कर रहा था।

रूस के नागरिक विमानन प्राधिकरण ‘रोसावियात्सिया’ के प्रमुख दिमित्री याद्रोव ने अजरबैजान के एक सांसद और कई विमानन विशेषज्ञों के उन बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिनमें बुधवार को हुई दुर्घटना के लिए रूसी एयर डिफेंस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया था।

जांच पूरी होने का इंतजार

अजरबैजान, कजाकिस्तान और रूस के अधिकारियों ने आधिकारिक जांच पूरी होने तक दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन अजरबैजान के एक सांसद रसीम मुसाबेकोव ने इस दुर्घटना के लिए मास्को को दोषी ठहराया।

रसीम मुसाबेकोव ने बृहस्पतिवार को अजरबैजान की समाचार एजेंसी ‘तुरान’ को बताया कि ग्रोजनी के ऊपर आसमान में विमान पर गोलीबारी की गई थी। उन्होंने रूस से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा था।मुसाबेकोव के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा।

पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “हवाई दुर्घटना की जांच की जा रही है और हमें नहीं लगता कि जांच के निष्कर्ष आने तक हमें कोई आकलन करने का अधिकार है।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *