अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रभावी प्रहार
बिलासपुर, 27 दिसंबर 2024: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। सीपत पुलिस ने ग्राम खम्हरिया मेला में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 8000 रुपये थी, जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। 27 दिसंबर 2024 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खम्हरिया मेला में एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। इस सूचना पर सीपत थाना प्रभारी ने तत्काल रेड मारकर आरोपी दुर्गा प्रसाद सिदार (उम्र 19 साल), निवासी इमली पारा ग्राम खांडा, को गिरफ्तार किया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में सीपत पुलिस की विशेष भूमिका रही।