शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
घरघोड़ा :जीवन में मोक्ष की प्राप्ति के लिए कलयुग में राम कृष्ण नाम की जप ही वैतरणी पार लगाएगी। हमारे जीवन के सभी इच्छाओं और कामनाओं के लिए ईश्वर ने पहले ही प्रबंध कर दिया है लेकिन हमें सद कर्म करना होगा। श्री मद भागवत जी की कथा हम सब को जीवन जीने की कला सिखाता है जिससे हम सब आपस में प्रेम भक्ति से रहे।व्यक्त जीवन उद्गार कथा आचार्य दीपक जी महराज ने भूतपूर्व शिक्षक चतुर सिंह दीक्षित के द्वारा आयोजित भागवत कथा में कहे।
विगत दिनों भव्य कलश यात्रा से शुरुआत हुआ श्री मद भागवत कथा में नगर वासियों ने रथ और कीर्तन के साथ पूरे नगर में महिलाओं ने कलश यात्रा बड़े उत्साह से निकाले है।
श्री धाम वृंदावन से पधारे आचार्य दीपक महराज ने व्यास पीठ से श्री मद भागवत कथा महात्म, सुकदेव चरित्र,अजामिल कथा, परीक्षित जन्म,विदुर संवाद का भावपूर्ण वर्णन किए।
आज के कलयुग में सिर्फ राम नाम की महिमा है लोगों को अपने इष्ट का नाम उच्चारण कर भाव सागर से पार उतरना चाहिए। भागवत के श्रवण से लोगों के तीन कुल के इक्कीस वंशों का उद्धार होता है। निष्काम भक्ति से लोगो को जल्द भक्ति प्राप्त होती है।
29 तारीख तक केशरवानी भवन भटगांव में आयोजित कथा में कृष्ण जन्म, राम जन्म, कृष्ण विवाह ,सुदामा चरित्र के विस्तृत व्याख्यान किए जाएंगे।