निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- संभाग स्तरीय गोंडवाना गोड़ महासभा का आयोजन 28 दिसंबर शनिवार को स्थान बड़ादेव थाना सरगांव (पथरिया) जिला मुंगेली में होगा।
गोंडवाना गोड़ महासभा बिलासपुर के निर्णयानुसार द्वितीय स्तर का महासभा का एकदिवसीय आयोजन होगा जिसमें गोड़ समाज की संस्कृति, रूढ़ि- परंपरा, नेंग-दस्तूर व्यवस्था के अनुसार एकीकरण, समाज की नियमावली, संवैधानिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक विकास पर चर्चा होगा।
समाज हित में समय की महत्ता व संगठनात्मक रूप से अपने हक अधिकार तथा समाज की सुरक्षा के लिए महासभा को सफल बनाने समाज के सभी सामाजिक संगठन, महासभाओ तथा संभाग के सभी जिला , ब्लाक, चक, मुड़ा प्रमुखों एवं मातृ -पितृ ,युवा शक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में सादर आमंत्रित किया गया है।
केंद्रीय गोंडवाना गोड़ महासभा पथरिया के विरेन्द्र मरावी, शिव चेचाम, शैलेन्द्र ध्रुव, गेंद राम नेताम,नाथूराम ध्रुव आदि महासभा की तैयारी में जुटे हुए हैं।