(विनय सिंह ) बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू पर सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान हमले की कोशिश हुई। घटना बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में आयोजित गुरु घांसीदास जयंती कार्यक्रम की है।
विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच पहुंचे थे। जैसे ही मंच पर अतिथियों का स्वागत चल रहा था, तभी अज्ञात उपद्रवियों ने शराब की बोतल में भरा पेट्रोल मंच की ओर फेंका। हालांकि, गनीमत यह रही कि यह बोतल विधायक पर नहीं गिरी, लेकिन पास में बैठे साउंड ऑपरेटर के सिर में लगी।
इस हादसे में साउंड ऑपरेटर पवन मिर्चे के सिर में गंभीर चोटें आईं। वह लहूलुहान हो गए, और उन्हें तुरंत ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।