सरगांव प्रीमियर लीग का ऐतिहासिक आयोजन-रहेंगी को हरा मोपकी ने किया खिताब पर कब्जा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम, चीयर लीडर के थिरकते कदम, धुंआधार कमेंट्री, फटाकों की गूंज के बीच चौकों छक्कों और विकटों के संग्राम, मैदान के बाहर तक दर्शकों की भीड़ ने सचमुच सरगांव प्रीमियर लीग के आयोजन को पूर्णतः ऐतिहासिक बना दिया।
उन्मुक्त खेल मैदान का माहौल कहीं से भी शहरी माहौल से कमतर नही था। नगर में बरसों से चले आ रहे आयोजनों में ये आयोजन निश्चित ही अपनी भव्यता और श्रेष्ठता की गाथा अंकित कर गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद बिलासपुर तोखन साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि कर्म करते रहें,फल की इच्छा ना करें ठीक उसी प्रकार से खिलाड़ियों को मैदान में कड़ी मेहनत, अनुशासन व लगन से अपने खेल के प्रति जिम्मेदारी निभाते रहना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होती है.
सरगांव प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही, वही युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ देवेन्द्र कौशिक ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता नहीं है बल्कि क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने,आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करने का माध्यम है.
बिल्हा विधानसभा के नगर पंचायत सरगांव में इस बड़े आयोजन ने यह साबित किया है कि आने वाले समय में और बड़ा आयोजन किया जा सकता है,जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल से भी युवा अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं,ज़रुरत है तो सिर्फ मंच की जो अब संभव हो रहा है, आभार न प अध्यक्ष परमानंद साहू ने किया.
इस कार्यक्रम और प्रतियोगिता के संरक्षक व मार्गदर्शक न प उपाध्यक्ष सुशील यादव रहे, उन्मुक्त खेल मैदान में 12 दिसंबर से आयोजित सरगांव प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला 23 दिसंबर सोमवार को रहंगी और मोपकी के बीच खेला गया ।पहले बैटिंग करते हुए रहंगी ने बेहतर शुरुआत किया परन्तु उनके स्टार बल्लेबाज राजू के आउट होते ही पूरी टीम 12 ओवर में 89 रन बना कर आल आउट हो गयी ।
जवाब में मोपकी की टीम ने महज 8 ओवर में रन चेस कर प्रतियोगिता का खिताब अर्जित करते हुए ट्राफी अपने नाम कर लिया उन्हें इंक्यावन हजार रूपए व ट्राफी द्वितीय रहंगी को इकतीस हजार रूपए व ट्राफी, तृतीय सरगांव क्लब को इक्कीस हजार रूपए व ट्राफी मैन आफ द सीरीज योगेश साहू को पांच हजार रुपए व ट्राफी, फाइनल मैन ऑफ द मैच को पच्चीस सौ रुपये व ट्राफी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मोहन अग्रवाल,राम जुड़ावन साहू, रामकुमार कौशिक,राजकुमार साहू,शिव पाण्डेय, हैप्पी हूरा,राम खिलावन साहू, राकेश साहू,मुकेश साहू,विष्णु राजपूत, डॉ मुरली कौशिक,असद मोहम्मद,ललित यादव,लल्ला यादव,राजा सोनी, उदित साहू, दबेश साहू, ललित पठारी, निर्मल अग्रवाल, परविंदर खालसा,कलेश्वर साहू, योगेश साहू, राजकुमार साहू,निखिल कौशिक, ओमप्रकाश साहू,गोपाल यादव, विकास साहू,अभय,विपिन राजू वर्मा,पवन साहू, संदीप कौशिक, गौरव यादव, तिलक साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।