(स्वपना माधवानी ) : गुण्डरदेही : क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने इन गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मुख्य मांगें:
1. धर्मांतरण के दबाव में आत्महत्या: अर्जुंदा में एक व्यक्ति ने धर्मांतरण के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
2. पत्रकार पर हमला: ईसाई धर्म के अनुयायी डेरहा पटेल और उनके परिवार द्वारा स्थानीय पत्रकार चंदन पटेल पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।
3. झूठी एफआईआर: ग्राम ओटेबंद में बजरंग दल कार्यकर्ता पंकज साहू के खिलाफ दर्ज झूठी एफआईआर को वापस लिया जाए।
4. अवैध प्रार्थना सभाएं: गुंडरदेही, अर्जुंदा, और रनचिरई क्षेत्र में चल रही अवैध प्रार्थना सभाओं को तुरंत बंद किया जाए।
5. अवैध गतिविधियां: इन थाना क्षेत्रों में शराब, जुआ, और सट्टे जैसी अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
6. साप्ताहिक बाजार में स्थान परिवर्तन: गुंडरदेही के शनि मंदिर के पास मछली और मुर्गी कटिंग की दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
7. मंदिर क्षेत्र का अतिक्रमण: शीतला मंदिर और हनुमान मंदिर के आसपास लगाए गए अवैध गेट और अन्य अतिक्रमण को हटाया जाए।
हिंदू संगठनों ने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो गुंडरदेही थाना का घेराव किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
संगठनों ने गुण्डरदेही, अर्जुंदा, और रनचिरई थाना क्षेत्रों की पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि स्थानीय थानेदारों को शिकायतों की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई में सुस्ती बरती गई। इस कारण अवैध गतिविधियां बढ़ रही हैं।
रैली और ज्ञापन कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल जिला सहसंयोजक स्वप्निल शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष भारत साहू, शिवसेना प्रमुख रमेश गोस्वामी, पंकज साहू, हिमांशु महोबिया, प्रफुल्ल पटेल, और लक्ष्मण यादव ने किया। इनके साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।