मुख्यमंत्री साय लालपुर धाम में गुरू घासीदास जयंती समारोह में हुए शामिल..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जिले के तहसील मुख्यालय लालपुर धाम में आयोजित गुरू घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां बाबा गुरू घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री  साय सहित अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सतनामी कल्याण समिति के सदस्यों ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को अपनाते हुए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया, मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक दर बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है। 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के विकास पर ध्यान देते हुए प्राधिकरण का गठन किया गया है।

यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के ट्रायबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को पढ़ाई और बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है सभी शिक्षित होकर आगे बढ़े। इसके लिए उन्होंने लोरमी में नालंदा परिसर का निर्माण करने की बात कही। इसके साथ ही लालपुर में गुरू घासीदास मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की।


 केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालपुर धाम में हर समाज के लोग आते हैं और श्रद्धा के साथ सर झुकाते है। आज बाबा की 268वीं जयंती मना रहे हैं, ताकि बाबा के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकें।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने अपनी साधना और तपस्या के बल पर पूरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधा। छूआछूत की भावना को दूर करते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने संत समाज को नमन करते हुए सांसद निधि से लालपुर के विकास के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की।


उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सब को साथ लेकर चलना बाबा का संदेश था और इसी सन्देश का संकल्प लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसग़ढ का सांय-सांय विकास हो रहा है।

उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि लालपुर में उपस्थित होकर बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

आप सभी उनके संदेशों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी  संजीव शुक्ला, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर  जी. एल. यादव, लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम  बी. आर. ठाकुर और संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण, गणमान्य नागरिक कोमल गिरी गोस्वामी,  फणीश्वर पाटले सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के अनुयायी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *