सरगांव प्रीमियर लीग के दौरान सदभावना मैच आयोजित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – सरगांव प्रीमियर लीग का आयोजन उन्मुक्त खेल मैदान सरगांव में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान समाज मे खेल के माध्यम से एकता की भावना लाने टूर्नामेंट में सद्भावना मैच नगर पंचायत सरगांव के पार्षद व साथी तथा शिक्षको के बीच हुआ। मैच का टॉस पार्षद इलेवन के कप्तान नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 89 रन बनाने में कामयाब रहे।
वही शिक्षक इलेवन से अमृत धृतलहरे ने 3 विकेट,प्रमोद राजपूत 1 विकेट, जसवंत पैकरा 1 विकेट,सालिक ध्रुव 1 विकेट, 1 रन आउट हुए। दूसरी पारी की शुरुआत शिक्षक इलेवन की ओर से धमाकेदार रही जहां पर ओपनर बल्लेबाज ने पहले ही 5 छक्के लगाकर जीत का आगाज कर दिया था। शिक्षक इलेवन ने केवल 7 ओवर में 90 रन का लक्ष्य पा कर पार्षद इलेवन पर बड़ी जीत दर्ज की।
पार्षद इलेवन से अध्यक्ष परमानंद साहू,उपाध्यक्ष सुशील यादव,पार्षद पोषण यादव, एजाज अहमद,परविंदर खालसा,राकेश साहू,पंकज वर्मा,राम खिलावन साहू,साथी उदित साहू,मुरली कौंशिक, मोंटी यादव ने शानदार प्रदर्शन किया।
वही शिक्षक इलेवन से कप्तान ललित यादव,सुरेश हंस,तलेश सिंगरौल,सुनील लहरी,यशवंत पैकरा,विजय साहू,अमृत धृतलहरे,अरुण पटेल,देवेंद्र साहू,शालिक ध्रुव,नरेश ध्रुव,सुखदेव सिंगरौल,प्रमोद राजपूत,विजय साहू,देव प्रधान,प्रदीप साहू,मानिक चंद ,टीम मैनेजर संकुल समन्वयक मोहन लहरी व कोच एबीईओ नाथू राम ध्रुव थे।
मैच उपरांत आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया ।