संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र का यह संभवतः आखिरी हफ्ता हो सकता है. संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे होने के अवसर संसद में संविधान पर चर्चा कराई जा रही है. पिछले हफ्ते लोकसभा में 2 दिन तक संविधान पर चर्चा हुई थी.
चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बहस पर जवाब दिया था. राज्यसभा में आज और कल संविधान पर चर्चा होगी और पीएम मोदी मंगलवार को जवाब देंगे. शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहे…