देहरादून। जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते मंगलवार शाम को उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट करके देहरादून लाया गया। वे शाम 7 बजे देहरादून पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि, जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की हाल ही में हुई स्वास्थ्य समस्याएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। उस समय उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। गौरतलब है कि महाराज रामभद्राचार्य की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी।
ताजा खबर
सेंटम प्रशिक्षण केन्द्र कोनी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से जारी, नए पार्किंग स्टैंड का उद्घाटन
एनआईटी रायपुर एफआईई द्वारा प्रवर्तन – स्टार्टअप आउटरीच कार्यक्रम का सफल आयोजन
बिलासपुर पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया।
बिलासपुर: सीपत पुलिस ने मेला में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते आरोपी को गिरफ्तार किया
खनिज विभाग ने नौ महीने में 503 प्रकरण दर्ज कर 1.85 करोड़ जुर्माना वसूल किया