चीन में रहकर भारतीयों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह के मुखिया सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

चीन में रहकर भारतीयों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह के मुखिया सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

चीन में रहकर भारतीयों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चाइनीज गिरोह के मुखिया सहित ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

चीन में बैठकर भारतीयों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी के जरिये कमाई कने वाले एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पलवल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 लग्जरी गाड़ियां और 400 मोबाइल सिम, 31 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, आठ चेक बुक और 9 लाख नकद बरामद किए.

आरोपी अब तक देश भर में 70 करोड़ रुपये ठगे हैं।

23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल निवासी अनिल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे सीबीआई अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया गया था, पलवल पुलिस के डीएसपी विशाल कुमार ने बताया। इस दौरान उसे 72 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट दिया गया। साथ ही जांच के बहाने उसके खाते से 88 लाख रुपये निकाल लिए गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पलवल पुलिस ने इस मामले को बढ़ाते हुए देश भर में इसकी चर्चा की। अब जांच के दौरान पलवल पुलिस ने 11 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पता चला कि यह सब लोग एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते हैं.

इस गिरोह के मास्टरमाइंड चीन में बैठकर अपने हैंडलरो के जरिए रैकेट चला रहे थे. चीन में बैठकर भारत के लोगों का पैसा भारत के लोगों के हाथों ही लुटवाया जा रहा था. इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि चाइनीज नागरिक भारत से भारतीय नागरिकों को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी करके कंबोडिया भेजते थे और यहां पर उन्हें ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती थी. जांच में सामने आया है कि देश भर के अलग-अलग राज्यों में एनसीआर पोर्टल पर इस तरह की 100 शिकायत और केस दर्ज मिले हैं. गिरफ्तार 11 आरोपियों में से चार को जेल भेजा जा चुका है, जबकि सात आरोपियों का पुलिस रिमांड जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच लगातार जारी है और आगे इसमें और भी लोगों के शामिल होने की संभावनाएं हैं.कलेक्टर ने जनदर्शन में आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई की और आगंतुकों से उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की चर्चा की।

इस तरह ठगी हुई

चीन ने इन लोगों को ठगी करने का आदेश दिया था। इसके बाद पीड़ित को फोन पर झूठे सीबीआई या जीएसटी अधिकारी बताकर उसे जेल में डाल दिया जाता था। पीड़ित के खाते से पैसे भेजे जाते थे, जो भी फर्जी थे और केवल ठगी के लिए खोला गया था। भारत में बैठे हैंडलर ने यह पूरा काम चलाया। इसके बाद इस पैसे को कंबोडिया, वियतनाम और अन्य देशों में भेजा गया। अब पुलिस हर फोन, सिम कार्ड और खाता जांच कर रही है।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पलवल पुलिस ने इस मामले में अश्वनी उर्फ लुसी पुत्र जवाहर लाल निवासी किशोरपुरा, आगरा (उत्तर प्रदेश), सोनू कुमार पासवान पुत्र सरजीवन लाल पासवान निवासी सनौली रोड मोहरीपुर थाना चीलवाताल, गोरखपुर, मनोज लुहार पुत्र रामलाल लुहार निवासी कृष्णबाग कॉलोनी इन्दौर, रजत वर्मा पुत्र बाबु लाल निवासी किशोरपुरा आगरा, उत्कर्ष पुत्र राजेश्वर निवासी नंगला अजीत नई आबादी थाना जगदीशपुरा आगरा, अविश पुत्र अनिल प्रकाश सिंह निवासी बरडीहा थाना चन्दवक जिला जौनपुर गोरखपुर, नीरज कुमार पुत्र भगवान निवासी नुनीहाई सब्जी मंडी, ताजगंज आगरा, सचिन उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय निवासी ई-23 ए लक्ष्मीपुरम ट्रासपोर्ट नगर पोस्ट मोतीझील ग्वालियर, यश दुबे पुत्र विनोद दुबे निवासी 539/4 कृष्णबाग कॉलोनी इन्दौर, संजीव कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मोतीराम अड्‌डा थाना जग्हां जिला गोरखपुर और शिवाजी मोर्य पुत्र गुलाब मौर्य निवासी जुनीं कमरहा पोस्ट बैसार थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज (यूपी) को गिरफ्तार किया है.छत्तीसगढ़ ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर फिर लहराया परचम,कांकेर जिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड के लिए हुआ चयनित

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *