बालोद, जिले के गुरूर विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम बड़भूम में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक ने आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास में विभिन्न कक्षों एवं स्नानागार, शौचालय एवं छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया। कौशिक ने समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लेकर छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप कॉपी एवं पेन का वितरण किया। कौशिक ने समस्त छात्रों से शैक्षणिक गतिविधियों, संस्था में मिलने वाली समस्त प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य के सबंध में विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका ने स्वस्थ्य तन-मन योजनांतर्गत विद्यार्थियों की नियमित रूप से किए जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी दी। अपर कलेक्टर से चर्चा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने समय पर मिलने स्वल्पाहार एवं पौष्टिक भोजन की उत्तम व्यवस्था की जानकारी दी। कौशिक ने छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर पूजा बंसल एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मेनका चन्द्राकर के अलावा छात्रावास के अधीक्षक-अधीक्षिका सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।