दल्लीराजहरा : सी.एस.डब्ल्यू प्लांट में कार्यरत कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह, प्रथम पाली में ड्यूटी के दौरान दल्ली मांइस में स्थित सी.एस.डब्ल्यू प्लांट में कार्यरत लंकेश्वर पटेल (पिताः मुकुन्दा पटेल), निवासी वार्ड क्रमांक 05, शिकारी बाबा, ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंकेश्वर पटेल ने ड्यूटी के दौरान फांसी लगाकर यह कदम उठाया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।