सपनों को पूरा करने में दिव्यांगता बाधा नही : कलेक्टर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

उत्तर बस्तर कांकेर :  जुलाई 2024/ शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट में कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में हर्ष उल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शुक्रवार 19 जुलाई को किया गया। कार्यक्रम में सभी दिव्यांग बच्चों को कलेक्टर एवं अतिथिगण द्वारा पाठ्यपुस्तक, गणवेश सहायक उपकरण, ब्रेल सामग्री, चाकलेट आदि वितरण किया गया, जिसको पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी के सपनों में बाधा नही बन सकती। उन्होंने इसको उदाहरण के साथ बच्चों को समझाते हुए बताया कि हमारे सामने आई.ए.एस. बनने के कई उदाहरण हैं, जो यह बताते हैं कि हौसलों के दम पर हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है और उनके इस कोशिश में शासन-प्रशासन का हमेशा पूरा सहयोग रहता है। जो भी संस्थागत दिव्यांगजनों की समस्या या मांग है उसे तत्काल यथासंभव पूरा करने शासन प्रतिबद्ध है। इस दौरान श्रवण बाधित बच्चों ने कलेक्टर का रेखाचित्र बनाकर उन्हें भेंट भी किया।
  उप संचालक समाज कल्याण ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां कक्षा पहली से आठवीं तक दृष्टि एवं श्रवण दिव्यांग बालकों को निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षण प्रशिक्षण, स्वीप थैरेपी, खेल, वस्त्र, बिस्तर, पाठ्य सामग्री, सहायक उपकरण, दिव्यांग पेंशन और प्रति सप्ताह स्वास्थ्य परीक्षण आदि सुविधा प्रदाय की जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों के मनोरंजन हेतु इनडोर गेम्स एवं टी.वी की सुविधा उपलब्ध है और सुरक्षा की दृष्टि से नगर सैनिक के साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच सहित विभाग के अधिकारी -कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *