रायपुर : मौसम विभाग ने बस्तर संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। जबकि, प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं।
बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा जिलों के कई गांव बाढ़ के कारण ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से कट गए हैं। सुकमा जिले को कोंटा और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 30 में एर्राबोर पुलिया में बारिश का पानी आ चुका है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में वहां के भोपालपट्टनम में 250 मिमी. यानी अतिभारी बारिश दर्ज की गई है।
एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट और उससे लगे उत्तर आंध्र प्रदेश के तट के ऊपर स्थित है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर पुरी के पास पहुंचने की संभावना है।