05.00 लाख के ईनाम माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (ACM) सहित 09 माओवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 

 

05.00 लाख के ईनाम माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य (ACM) सहित 09 माओवादी गिरफ्तार

 

 

थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की अलग-अलग कार्यवाही में 09 माओवादी गिरफ्तार, हत्या, IED लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने एवं लेवी वसुली जैसे घटनाओ में थे शामिल*

 

थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन में IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 05 आरोपी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, गिरफ्तार माओवादियों पर गि 10-10 हजार का ईनाम है उद्घोषित*

 

थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सोमनपल्ली-बंदेपारा के मध्य सर्च कार्यवाही के दौरान विस्फोटक के साथ 04 माओवादी गिरफ्तार, गिरुफ्तार माओवादी में मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य भी है शामिल*

 

 

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना फरसेगढ़ एवं मद्देड़ की कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 09 माओवादियों को पकड़ा गया । थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत सर्च कार्यवाही में सोमनपल्ली एवं बंदेपारा मार्ग से 04 माओवादियों को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15/05/2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ की वाहन में IED ब्लास्ट कर हमला करने में शामिल05 माओवादी आरोपी को मंडेम- कुपरेल से पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादियों पर10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित है ।  

*1. लच्छु पूनेम पिता स्व0 पूनेम कोवा उम्र 35 वर्ष निवासी स्कूलपारा कांवड़गांव थाना गंगालूर, मद्देड एरिया कमेटी ACM ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 1998 से सक्रिय*

*2. रमेश कुड़ियम पिता वंगा कुड़ियम उम्र 28 वर्ष निवासी स्कूलपारा सोमनपल्ली थाना मद्देड़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य / वसुली का कार्य, वर्ष 2013 से सक्रिय* 

*3. रमेश कुम्मा पिता स्व0 पेंटा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम – कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय*

*4. कुम्मा पेंटा पिता कुम्मा रामा उम्र 22 वर्ष् निवासी स्कूलपारा बंदेपारा थाना मद्देड़, पदनाम- कचलारम आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय*

*5. गुडडू कुम्मा पिता मैदा कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम , वर्ष 2015 से सक्रिय* 

*6. बुधु कुम्मा पिता नारंगो उम्र 30 वर्ष निवासी मण्डेम थाना फरसेगढ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2012 से सक्रिय* 

*7. सुरेश ओयाम पिता माण्डो ओयाम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मण्डेम गुबलपारा थाना फरसेगढ जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, 10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय* 

*8. विनोद कोरसा पिता स्व0 मंगलू कोरसा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़ पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय* 

*9. मुन्ना कुम्मा पिता नरगो कुम्मा उम्र 25 वर्ष निवासी कुपरेल थाना फरसेगढ़, पदनाम- मिलिशिया सदस्य,10.00 का ईनाम, वर्ष 2015 से सक्रिय* 

 

थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी के बल द्वारा सर्चिंग कार्यवाही के दौरान सोमनपल्ली एवं बंदेपारा जाने वाली रोड पर पहाड़ से सटे मार्ग के दोनो किनारे IED लगाने की योजना बनाते 04 माओवादियों को पकड़ा गया । पकड़ गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, पिटठू, सेफ्टी फ्यूज, जिलेटिन स्टीक, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । पकडे गये माओवादी क्षेत्र में IED लगाने, लेवी वसुली, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने, एवं मीटिंग के लिये ग्रामीणों को एकत्रित करते थे ।

 

दिनांक 15/05/2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ की वाहन में IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल 05 माओवादी मिलिशिया सदस्यों को कुपरेल एवं मण्डेम से पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादियों पर 10-10 हजार का ईनाम उद्घोषित है l

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना मद्देड एवं थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *