“मतदाताओं पर मौसम मेहरबान, बादलों ने किया छांव, अबकी बार 500 पार, एक घंटे में पहुंचे रिकॉर्ड मतदाता”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x7 ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट

“मतदाताओं पर मौसम मेहरबान, बादलों ने किया छांव, अबकी बार 500 पार, एक घंटे में पहुंचे रिकॉर्ड मतदाता”

बिलासपुर ,,वार्ड क्रमांक 02 सागरहोम्स फेस 02 के निवासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये सोसायटी के संरक्षक सपरिवार एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुये जिसमे  राव राजपूत , श्री वाशिंग, श्री मिश्रा , डाक्टर भारती भी परिवार सहित मतदान का उपयोग किया

जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सभी बूथों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है। शंकर नगर माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र में, जहां पिछली बार सुबह के पहले घंटे में 100 से भी कम मतदाता वोट डालने आए थे, इस बार 500 से अधिक लोगों ने मतदान किया है।

न्यायधानी को भी गर्मी की चपेट महसूस हो रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन मंगलवार को आसमान में बादलों का आगमन हुआ, जिससे मतदाताओं को राहत मिली है। मतदाता सुरेश अय्यर ने कहा, “मुझे लगा कि सोमवार की तरह ही मंगलवार भी बहुत गर्म होगा। इसलिए मैंने तेजी से मतदान करने का निर्णय लिया। ,00000

जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K 
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *