नव भारत टाइम्स 24 x7 ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट
“मतदाताओं पर मौसम मेहरबान, बादलों ने किया छांव, अबकी बार 500 पार, एक घंटे में पहुंचे रिकॉर्ड मतदाता”
बिलासपुर ,,वार्ड क्रमांक 02 सागरहोम्स फेस 02 के निवासी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये सोसायटी के संरक्षक सपरिवार एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुये जिसमे राव राजपूत , श्री वाशिंग, श्री मिश्रा , डाक्टर भारती भी परिवार सहित मतदान का उपयोग किया
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सभी बूथों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है। शंकर नगर माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र में, जहां पिछली बार सुबह के पहले घंटे में 100 से भी कम मतदाता वोट डालने आए थे, इस बार 500 से अधिक लोगों ने मतदान किया है।
न्यायधानी को भी गर्मी की चपेट महसूस हो रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। लेकिन मंगलवार को आसमान में बादलों का आगमन हुआ, जिससे मतदाताओं को राहत मिली है। मतदाता सुरेश अय्यर ने कहा, “मुझे लगा कि सोमवार की तरह ही मंगलवार भी बहुत गर्म होगा। इसलिए मैंने तेजी से मतदान करने का निर्णय लिया। ,00000