कांकेर में महिलाओं के सम्मान के लिये भाजपा ने निकाली महतारी वंदन सम्मान रैली

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महिलाओं के सम्मान के लिये भाजपा ने निकाली महतारी वंदन सम्मान रैली

विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर

कांकेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं के सम्मान के लिए आज जिला मुख्यालय कांकेर में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत के नेतृत्व में तथा जिले के सभी 16 भाजपा मण्डलों में महिला मोर्चा के मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में महतारी वंदन सम्मान रैली निकाली गई ।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने रैली के संबंध में बताया कि छ.ग. सरकार द्वारा महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपये दिया जा रहा है। ऐसे महिलाओं द्वारा जिनको प्रतिमाह एक हजार रूपये मिल रहा है उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करने यह रैली निकाली है । श्रीमती राजपूत ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी 16 भाजपा मण्डलों में यह रैली निकाली गई ।


शालिनी राजपूत ने कहा कि यह भाजपा पार्टी ही है जो महिलाओं का पूरा सम्मान करती है । महिलाओ के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया ।उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 साल के शासनकाल में विकास पर जोर देने के साथ.साथ महिला उत्थान पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया। मोदी सरकार ने 27 साल से भी ज्यादा इंतजार के बाद पहली बार महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों से पारित कराया। इस बीच मोदी सरकार ने महिलाओं को लेकर बनाई गई योजनाओं का नाम भी ऐसे रखा जो सीधे महिलाओं के दिल को छू रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए महिलाओं को गैस सिलिंडर देना, जनधन योजना के तहत खाता खुलवाना, मुस्लिम महिलाओं को लेकर तीन तलाक को कानूनी रूप से खत्म करना जैसे विधेयक ने पीएम मोदी के कद को बढ़ाया। ये योजनाएं हैं जिससे 20 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं, 5 करोड़ से ज्यादा स्कूलों छात्राओं और 11 करोड़ से ज्यादा कामकाजी महिलाओं को लाभ पहुंचा है।
महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की योजनाएं के बारे में बताते हुए शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए निम्न योजनाऐं प्रारंभ की जो यह बताती है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की महिलाओं के उत्थान के प्रति कितने गंभीर है । ये योजनाएं है –
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने से आर्थिक रूप से मजबूत होना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए 2 लाख रुपये तक निवेश पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलना, ग्रामीण महिलाओं के लिए महिला शक्ति केंद्र स्कीम लाना, मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते करना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपये देना, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी लाया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कलनेक्शन और सिलिंडर देना, महिला ई.हाट स्कीम शुरू करना, महिलाओं के लिए कई स्टार्टअप स्कीम, महिला पोषण अभियान , महिला हेल्पलाइन स्कीम योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत हर राज्य में सालाना हजार से अधिक सिलाई मशीन फ्री में देना, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज, वर्किंग वुमेन हॉस्टल स्कीम चालू करना, वन स्टॉप सेंटर स्कीम जिसके तहत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सभी तरह की मदद एक ही छत के नीचे मिलना, मातृत्व वंदन योजना के तहत गर्भ में बच्चों को पौष्टिक आहार योजना, शिशु का जन्म अस्पताल में कराने का बड़ा अभियान चलाना, बेटियां स्कूल न छोड़े इसके लिए करोड़ों शौचालय बनाने का अभियान, बेटियों के पानी देने के लिए हर घर पाइप से पानी देने का अभियान, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना, पीएम आवास योजना के तहत बेटियों को संयुक्त भागीदारी का हक देना, महिलाओं को बैंक से बिना गारंटी वाली मुद्रा योजना की शुरुआत, इस साल लालकिले से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना की शुरुआत, सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन देना ।
इस रैली में जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीरा सलाम, अनिता सोनी, शकंुतला जैन, उगेश्वरी उइके, अन्नपूर्णा ठाकुर, मीना उके, विजय लक्ष्मी कौशिक, नंदा गोसाई, जागेश्वरी साहू, दीपक खटवानी, गिरधर यादव, योगेश साहू, जयंत अठभैया, उत्तम यादव, दिनेश रजक, दीपांशु जैन, डॉ ईश्वर सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।

 

*विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर*
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*???????? *आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *